औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
साफ संदेश
निचलौल/महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल के पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य के नेतृत्व में निचलौल थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ने दीपावली के शुभ अवसर पर दरियादिली दिखाई।और आज अपने पुलिस सहयोगियों के साथ बेहद ही गरीब एवं पिछड़ा क्षेत्र चंदा गुलरभार में मुसहर बस्ती में मिष्ठान और मोमबत्ती का वितरण किया।क्युकी निचलौल तहसील अन्तर्गत कई ऐसे पिछड़े इलाके में लोग गरीबी में जीवन यापन करते है।और त्योहार आने पर इतनी भी क्षमता नहीं हो पाता की वाह लोग त्योहार को अच्छे से मना पाए।क्युकी उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होती है।जिसके कारण वह लोग त्योहार को अच्छे से मनाने में सक्षम नहीं हो पाते हैं।इसी क्रम में निचलौल पुलिस भी एक प्रयासरत और बेहद नेक कार्य किया।जिससे लोगो की मदद कर एक मिशाल कायम की।जब इस नेक कार्य की ख़बर जनता में सुनाई पड़ी तो लोगो ने सीओ निचलौल सूर्यबली मौर्य और थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह सहित सभी पुलिसकर्मियों कि काफी सराहना की।और पुलिस द्वारा इस पहल को प्रमुख स्थान भी माना।और पुलिस के प्रति विश्वास भी जगाने का कार्य हुआ।मिष्ठान और मोमबत्ती के वितरण कार्यक्रम में निचलौल पुलिस क्षेत्राधिकारी सूर्यबली मौर्य के साथ थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह ,मुंशी राहुल कुमार सिंह के साथ अन्य कई पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश