साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में उद्योग बंधु समिति की बैठक विकास भवन सभागार संपन्न हुई।मिली जानकारी के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एक जनपद एक उत्पाद, निवेश मित्र, औद्योगिक आस्थान महराजगंज के बाउंड्री वॉल बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।उपायुक्त उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 80 आवेदन के लक्ष्य के सापेक्ष 134 आवेदन प्रेषित किये गए। प्रेषित आवेदनों में 67 को स्वीकृत करते हुए विभिन्न बैंकों द्वारा 25 आवेदनों में धनराशि वितरित कर दिया गया है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 76 आवेदन के लक्ष्य 167 आवेदन प्रेषित किये गए। प्रेषित आवेदनों में 68 को स्वीकृत करते हुए विभिन्न बैंकों द्वारा 23 आवेदनों में धनराशि वितरित कर दिया गया है। एक जनपद एक उत्पाद योजना में 26 आवेदन के लक्ष्य 39 आवेदन प्रेषित किये गए। प्रेषित आवेदनों में 15 को स्वीकृत करते हुए विभिन्न बैंकों द्वारा 08 आवेदनों में धनराशि वितरित किया गया है।डीसी उद्योग ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में दर्जी के लिए 200, बढ़ई के लिए 50, लोहार के लिए 25 और कुम्हार के लिए 25 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कराया गया है, जबकि दूसरे चरण में दर्जी के लिए 400, बढ़ई के लिए 100, लोहार के लिए 25, हलवाई के लिए 50 और राजमिस्त्री के लिए 25 अभ्यर्थियों का आवेदन प्रशिक्षण हेतु प्राप्त हो चुका है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को विभिन्न रोजगार योजनाओं में ऋण वितरण को बढ़ाने का निर्देश दिया गया, ताकि जनपद में बेहतर कारोबारी माहौल का निर्माण किया जा सके। उन्होंने औद्योगिक आस्थान महराजगंज में बिजली के लटकते तारों के संदर्भ में एसडीओ महराजगंज को तत्काल कार्यवाही हेतु कड़ा निर्देश दिया।बैठक में एलडीएम महराजगंज अमरेश मौर्य और औद्योगिक आस्थान में कार्यरत उद्यमी उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश