औरंगजेब शेख सह ब्यूरो साफ़ संदेश महराजगंज
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी ने सबसे पहले शिव मंदिर के निकट स्थित पार्क का निरीक्षण किया और निर्माणकार्य के प्रगति की जानकारी ली। कॉन्ट्रैक्टर संदीप त्रिपाठी ने बताया कि पोखरे की तरफ रेलिंग का कार्य पूरा किया जा चुका है और पार्क की बाउंड्री का काम भी 80% किया जा चुका है। शीघ्र ही इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इंटरलॉकिंग, फौव्वारा और बच्चों के लिए झूले का कार्य भी यथाशीघ्र आरंभ कर दिया जाए। साथ ही वृक्षारोपण का कार्य भी शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने पोखरे के सुंदरीकरण के लिए भी निर्देशित किया। उक्त पार्क का निर्माण लगभग 02 एकड़ में किया जा रहा है।इसके बाद जिलाधिकारी ने पनियरा टैक्सी स्टैंड के पास स्थित पार्क को देखा। उक्त पार्क में इंटरलॉकिंग, बच्चों के झूले और गाँधी प्रतिमा को लगाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। कॉन्ट्रैक्टर ने बताया कि फौव्वारा और वृक्षारोपण का कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने पॉर्क के पीछे स्थित पोखरे पर घाट का निर्माण करते हुए उसका सुंदरीकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पार्कों का निर्माण इस प्रकार किया जाए कि आसपास के लोगों को पार्क में आकर बेहतर महसूस हो।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश