Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

महिला सहायता प्रकोष्ठ(परिवार परामर्श केन्द्र)द्वारा दो जोड़ों को मिलाने में निभाई अहम भूमिका

Spread the love

साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज

महराजगंज ।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में पुलिस कार्यालय में संचालित महिला सहायता प्रकोष्ठ(परिवार परामर्श केन्द्र) जनपद महराजगंज में दिनांक 30.09.2022 को जनता दर्शन पत्र सं0 SP/22/336 व 6158-23/22 दिनांकित 29.09.2014 को आवेदिका रूबी पत्नी सतीश नि0 तरकुलवा थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के द्वारा प्रतिवादी सतीश पुत्र रामधनी नि0 तरकुलवां थाना कोतवाली जनपद महराजगंज के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया था उक्त प्रकरण में दोनो पक्ष उपस्थित आये तथा काउसलिंग किया गया उक्त मामले के संबन्ध में दोनों पक्ष द्वारा आपसी तालमेस से सुलह समझौता कर लिया गया तथा राजी खुशी होकर अपने घर चले गये।
काउसलिंग टीम
1.उ0नि0 अमरनाथ सरोज
2.म0का0 रीना रावत हानाड
3.म0का0 सुनीता मिश्रा
4.म0का0 ज्योति सिंह

[horizontal_news]
Right Menu Icon