Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

नई पहल परियोजना क़े तरफ से आउट ऑफ़ स्कूल बच्चो क़े चिन्हिकरण एवं उन्हें मुख्यधारा में शामिल करने हेतु शिक्षा प्रेरको क़े साथ किया जिला स्तरीय प्रशिक्षण

Spread the love

साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज

घुघली /महराजगंज
एक्शनएड द्वारा संचालित यूनिसेफ़ सहायतित नई पहल परियोजना क़े तत्वाधान में आउट ओह स्कूल बच्चो क़े चिन्हाँकन, नामांकन औऱ ठहराव सुनिश्चित कराने हेतु प्रेरको क़े साथ जिला स्तरीय एक दिवशीय प्रशिक्षण का आयोजना किया गया। इस प्रशिक्षण में ब्लाक प्रमुख, खण्ड शिक्षा अधिकारी औऱ ADO AG,प्रेरक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालक शाह फैसल हुसैन क़े द्वारा किया गया सर्व प्रथम सभी का स्वागत करते हुवे संस्था औऱ नई पहल परियोजना क़े उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी देते हुवे बताऐ कि आउट ऑफ़ स्कूल क़े दो चरण है
1- वे 5± से 14 आयु वर्ग क़े ऐसे बच्चे जिनका कभी नामांकन नहीं हुआ है।
2- वे बच्चे जिनका नामांकन हुआ लेकिन शिक्षा पूरी किये बिना बिच में पढ़ाई छोड़ दिए।
शारदा कार्यक्रम क़े अंतर्गत 7 से 14 आयु वर्ग क़े बच्चो क़े आयु क़े संगत कक्षा में चिन्हाँकन औऱ नामांकन कराने कि जानकारी दिया।
दिव्यांग बच्चो को चिन्हाँकन, नामांकन औऱ दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने, पेशन कि जानकारी दिया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बिनयशील मिश्रा जी बताये कि प्राथमिक शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है बुनियादी शिक्षा को लेकर बताये कि बच्चो को स्कूल में मिड डे मिल योजना, DBT से 1200 रूपये मिल रहा है औऱ सरकारी स्कूल क़े अध्यापक कि योग्यता प्राइवेट से अधिक है औऱ सांसधान भी आने वाले समय में प्राइवेट से बेहतर हो जयेगा
धर्मेंद्र कुमार जी बताये कि सामाजिक सुरक्षा होजना पर बिस्तार से बताये औऱ श्रम विभाग क़े योजना पर पंजीकरण क़े तरीका औऱ दस्तावेज कि जानकारी दिए

[horizontal_news]
Right Menu Icon