साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज ।अभियुक्त राममिलन पुत्र बल्ली निवासी पिपरा थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के कब्जे से 15 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 155/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर 2.अभियुक्त अनवर पुत्र सोहेल नि0 चकिया थाना ठूटीबारी जनपद महराजगंज के कब्जे से 20 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 156/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर 3.अभियुक्त रामकिशुन पुत्र जीवन थाना ठूठीबारी जनपद महराजगंज के कब्जे से 20 शीशी नेपाली शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 157/22 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश