औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा ड्रग्स तस्कर/अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुपालन में नशीली दवाओ के अवैध कारोबार में संलिप्त एक शातिर ड्रग्स अपराधी/तस्कर को निचलौल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कब्जे से नशीला शिरफ बरामद किये गया। इस सम्बन्ध में थाना निचलौल पर मु0अ0स0- 0473/22 धारा – 8/21 NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
वाल्मिकी हरिजन पुत्र कैलाश निवासी ग्राम सुस्ता नं0 5 महलवारी थाना बेलाटारी जिला नवल परासी नेपाल राष्ट्र उम्र करीब 28 वर्ष।
बरामदगी-
- 40 शीशी प्रतिबन्धित नशीला सिरप (ONARAX tm 100 ml COUHG SYRUP)
- 01 अदद मो0सा0
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 श्री विजय बहादुर थाना निचलौल जनपद महराजगंज
2.का0 अमित गुप्ता थाना निचलौल
3.मु0आ0 मुद्रिका पासवान (SSB बल पतलहवा निचलौल)
4.सा0आ0 किशोर चन्द्र जोशी (SSB बल पथलहवा निचलौल।आदि पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश