साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज।माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद तथा माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जय प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में आज दिनांक-17.09.2022 को अपरान्हः 03ः00 बजे से आर्बिट्रेशन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (कोर्ट सं0-01) श्री सुन्दरलाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं0-03 श्री पवन कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय कोर्ट सं0-01 श्री अनिल कुमार सेठ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश त्वरित न्यायालय कोर्ट सं0-02 श्री कमलेश्वर पाण्डेय, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री असगर अली, महामंत्री सिविल कोर्ट, बार एसोसिएशन, श्री संजीव श्रीवास्तव व भारी संख्या में सम्मानित अधिवक्तागण एवं कम्पनी के अधिवक्तागण श्री हेमन्त कुमार पाण्डेय, श्री ज्योति कुमार श्रीवास्तव, एचडीएफसी के लीगल मैनेजर श्री अभिषेक मिश्रा, कलेक्षन मैनेजर श्री मानवेन्द्र कुमार दुबे, श्रीराम फाइनेन्स के रिजनल मैनेजर श्री गुड्डू सिंह, चोला मंडलम कम्पनी के अधिवक्ता श्री अमित विक्रम वर्मा तथा विभिन्न कम्पनियों के ऋणदाता एवं भारी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित हुये।
उक्त लोक अदालत में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा आर्बिट्रेशन के 01 वाद का निस्तारण किया गया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कोर्ट सं0-03 द्वारा 01, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, त्वरित न्यायालय, कोर्ट सं0-01 द्वारा 02 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, त्वरित न्यायालय कोर्ट सं0-02 द्वारा 04 वादों का सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण किया गया तथा इस प्रकार उक्त लोक अदालत में कुल-08 वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। जिसमें ऋणदाताओं को कम्पनियों से भारी छूट दिलवाकर उन्हें लाभान्वित कराया गया।
(असगर अली)
सचिव,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
महराजगंज।
प्रतिलिपि सेवा में प्रकाषनार्थ एवं सूचनार्थः-
1-जिला सूचना अधिकारी, महराजगंज।
2-सम्पादक, दैनिक जागरण प्रेस, महराजगंज।
3-सम्पादक, अमर उजाला प्रेस, महराजगंज।
4-सम्पादक, हिन्दुस्तान प्रेस, महराजगंज।
5-सम्पादक, राश्ट्रीय सहारा प्रेस, महराजगंज।
6-सम्पादक, आज प्रेस, महराजगंज।
7-सम्पादक, डायनामाइट न्यूज प्रेस, महराजगंज।
8-सम्पादक, डेली न्यूज प्रेस, महराजगंज।
9-सम्पादक, नवभारत टाइम्स प्रेस, महराजगंज।
10-सम्पादक, देवदह एक्सप्रेस प्रेस, महराजगंज।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश