Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

जनपद से बड़ी ख़बरबगही में एक व्यक्ति की नदी में डूबने की सूचना मिलने पर सीओ ने दिखाया अदम्य साहस अपनी जान की परवाह किए बिना लगा दी नदी में छलांग

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज।

महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के अन्तर्गत बनारसी पुत्र भगहु ग्राम बभनी बुजुर्ग उम्र करीब 65 वर्ष थाना कोल्हुई के निवासी ग्राम राजमंदिर कला के टोला बगही के घाट पर गए थे मछली मारते समय पैर फिसल जाने के कारण नेपाल बॉर्डर पर स्थित घोघी नदी में गिर गए और डूब गए स्थानीय लोगों द्वारा डूबने की सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी फरेंदा महोदय व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर क्षेत्राधिकारी फरेंदा बिना अपनी जान की परवाह किए तुरंत वर्दी उतारकर नदी में छलांग लगाई और स्थानीय तैराक युवकों के साथ मिलकर डूबे हुए व्यक्ति के शव को बरामद कर लिया उनके अदम्य साहस की प्रशंसा स्थानीय लोगों द्वारा खूब की गई उनके द्वारा लिए गए त्वरित निर्णय से लोगों में पुलिस के प्रति उत्साह और जोश बढ़ गया और लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए डेड बॉडी प्राप्त कर परिजनों को अवगत कराया गया नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon