औरंगजेब शेख साफ़ संदेश सह ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज।पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा बीते 8 सितम्बर को थाना घुघली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान थाना घुघली पर पुलिस कर्मियों व थाने पर आने वाले आगन्तुकों के लिए शीतल व स्वच्छ पेयजल के लिए आर.ओ प्लांट का उद्घाटन किया गया था । थाना घुघली पर शीतल व स्वच्छ पेयजल के लिए समुचित व्यवस्था न होने के कारण थाना स्थानीय के कर्मचारियों के साथ ही साथ थानें पर आने वाले आगन्तुकों के लिए भी समस्या होती थी । पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय वित्त आयोग के टाइड अंश से स्थापित आर.ओ प्लांट का उद्घाटन किया गया । इस प्लांट के लग जाने से अब न सिर्फ थाने पर आने वाले आगन्तुकों को स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा बल्कि थाने के कर्मचारियों के लिए भी स्वच्छ जल सुलभ हो पायेगा ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश