साफ़ संदेश रिपोर्टर महराजगंज
महराजगंज । भारत नेपाल के मध्य खुली सीमा होने के कारण असामाजिक तत्त्वों एवं आपराधिक गतिविधियों के आसानी से जनपद में प्रवेश की सम्भावना तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों, मादक पदार्थों, उर्वरक,कृषि वस्तुओं, जाली मुद्रा, मानव तस्करी, अवैध शस्त्रों की तस्करी की सम्भावना बनी रहती है। इन सभी अवैध क्रियाकलापों/गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु शासन के निर्देशानुसार जनपद में पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में बार्डर क्षेत्रों से सटे थानों द्वारा निरन्तर गश्त, फूट पेट्रोलिंग,कॉम्बिंग,रात्रिगश्त इत्यादि की कार्यवाही की जा रही है तथा ग्राम सुरक्षा समितियों व चौकीदारों इत्यादि से वार्ता कर अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे है ।
इसी क्रम में आज थाना सोनौली व थाना नौतनवां द्वारा थाना क्षेत्र के बार्डर से सटे ग्रामें में जाकर लोगो से वार्ता की गयी तथा पुलिस व प्रशासन के सहयोग की बात की गयी । थाना कोठीभार में क्षेत्राधिकारी निचलौल श्री सुनील दत्त दूबे के द्वारा आमजन से वार्ता कर अपराध नियंत्रण में उनकी भूमिका के बारे में बताते हुए लोगो से सहयोग की अपेक्षा की गयी । बेहतर पुलिसिंग, बीट पुलिस अधिकारियों की सक्रियता के बारे में क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी ।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश