साफ़ संदेश रिपोर्ट बृजमनगंज
बृजमनगंज – महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्रीधिकारी फरेन्दा के कुशल पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक बृजमनगंज द्वारा गठित टीम उ 0 नि 0 मंगला प्रसाद , का 0 बलिराम यादव का 0 जियालाल राजभर , अंजनी गिरी द्वारा दिनाक 08.09.2022 को एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अमरनाथ पुत्र अजय कुमार सा ० कस्बा बृजमनगंज थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज उम्र करीब 40 वर्ष के पास से 903 ग्राम अवैध गांजा की बरामदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 स 0 194/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । • गिरफ्तार अभियुक्त नाम व पता अमरनाथ पुत्र अजय कुमार सा ० कस्बा बृजमनगंज थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज उम्र करीब 40 वर्ष । ● घटना स्थल व दिनांक व समय घटना स्थल • अभियुक्त के कब्जे से बरामद माल का विवरण – 903 ग्राम अबैध गांजा बरामद होना । – – बृजमनगंज कस्बा दिनांक 08.09.2022 समय 16.25 बजे • गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण 1. उ 0 नि 0 मंगला प्रसाद 2. का 0 बलिराम यादव 3. का ० जियालाल राजभर 4. म 0 का 0 अंजनी गिरी
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश