साफ़ संदेश रिपोर्ट
नवतनवां- महराजगंज। आज दिनांक-08.09.2022 थाना नौतनवां पर आवेदिका श्रीमती विजुला देवी पत्नी श्री केशव प्रसाद निवासिनी वार्ड नं0 5 अम्बेडकर नगर थाना नौतनवां जनपद महराजगंज की पुत्री सुलोचना का विवाह हिन्दू रीति-रिवाज से दिनांक 14.07.2021 को शिवकुमार निवासी ग्राम बरवाखुर्द पोस्ट नईकोट थाना नौतनवां जनपद महराजगंज से हुआ था, परन्तु उनका दामाद शिवकुमार आवेदिका की पुत्री सुलोचना को अपने साथ नहीं रखना चाहता था जिसके सम्बन्ध में आवेदिका विजुला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था । उक्त प्रार्थना पत्र पर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय द्वारा थाने पर महिला हेल्पडेस्क पर नियुक्त म0आ0 प्रीती सिंह,म0आ0 रंजना चौहान व का0 शिवाकांत सिंह का टीम गठित कर दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर समझाया- बुझाया गया । जिससे दोनों पक्षों ने आपस में इस बात पर सुलह कर लिया है कि शिवकुमार अपनी पत्नी सुलोचना को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं करेंगे तथा अच्छे से रखेंगे व सुलोचना अपने पत्नी होने के कर्तव्यों का निर्वहन करेगी । शिवकुमार अपनी पत्नी सुलोचना के साथ खुशी-खुशी घर को चले गये।


                
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश