महराजगंज रिपोर्ट
महराजगंज। आज दिनांक 08/09/2022 दिन बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक महराजगंज के कुशल निर्देशन में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के मार्गदर्शन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट प्रर्यवक्षण मे तथा प्रभारी निरीक्षक चौक के नेतृत्व में उच्चाधिकारीगण के आदेश के अनुपालन में अपराध की रोकथाम व अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु इनामिया /वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे बज्र अभियान के तहत उ0नि0 श्री बाबूलाल मय हमराह का0 सूर्यप्रताप निगम ,का0 अनुज कुमार भारती व म0का0 पदमगंधा गौतम के तलाश इनामिया/वांछित अभियुक्त वारण्टी हेतु क्षेत्र में मामूर होकर मु0नं0 198/2000 धारा 323,504,506,336 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त (वारण्टी) त्रियुगी विश्वकर्मा पुत्र श्रृंगार सा0 टीकर थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र 45 वर्ष को ग्राम टीकर से गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण अभियुक्त.-
- त्रियुगी विश्वकर्मा पुत्र श्रृंगार सा0 टीकर थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र 45 वर्ष
विवरण अधिकारी/कर्मचारीगण
1.उ0नि0 श्री बाबूलाल थाना चौक जनपद महराजगंज| - का0 सूर्य प्रताप निगम थाना चौक जनपद महराजगंज।
3.का0 अनूज भारती
4.म0का0 पद्मगंधा भारती
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश