औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख रिपोर्ट महाराजगंज
महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के आजादी 75वें अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी जनपद के परतावल काशीनाथ सिंह के अध्यक्षता में विशाल सैकड़ो बाइक की रैली हर घर तिरंगा अभियान का तिरंगा फहरा कर तिरंगा यात्रा की शुभारंभ करते ज्ञानेंद्र सिंह जी विधायक 319 पनियरा विधान सभा इस बीच भारत माता की जय ,भारत बीरों की जय,वंदे मातरम, के नारों से पूरा नगर पंचायत परतावल झूम उठा।और हर चौराहे पर काशीनाथ सिंह जी ने संबोधित करते हुए सभी चौराहा के दुकानदार भाइयों से आग्रह कर के 52 सेकंड का राष्ट्र गान के साथ साथ भव्य रैली का आयोजन किया गया।इस शुभ अवसर पर ,राजन वर्मा प्रतिनिधि श्री काशीनाथ सिंह ,सोनू शर्मा,मनीष कनौजिया,संदीप रंजन,होशियार यादव,हरि लाल,यादव,विनय सिंह,आशु सिंह,मनोहर मद्देशिया,अजित, सनम,प्रसिद्ध कुमार गौड़,सन्नी कुमार,रवि सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में सम्मानित नगर पंचायत परतावल की समस्त जनता गण भी उपस्थित रहीं।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश