रिपोर्ट-राजेश शर्मा
गोरखपुर। पी डब्लू डी गोरखपुर में भ्रष्टाचार के आरंभ और अंत का पता करना संभव नहीं है और अभियंताओं के कारित भ्रष्टाचार के वीर गाथाओं का विश्लेषण करना सामान्य व्यक्तियों के लिए संभव नहीं है।
उक्त बातें तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्र ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग कार्यालय गोरखपुर के समक्ष 5 अक्टूबर 2020 से चल रहे क्रमिक धरने के 44 वें दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कार्यालय प्रधान लेखाकार उत्तर प्रदेश के वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट दिनांकित 7 जनवरी 2021 की बात करें तो उक्त वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट के भाग 2 (ब) प्रस्तर (1)के पृष्ठ संख्या 53 से 54 में 14. 36 करोड़ के दायित्व श्रृजन व भाग – 2 (ब) के प्रस्तार (2) के पृष्ठ संख्या 55 से 56 में उल्लिखित रुपए 858.44 का अलाभकारी व्यय, भाग 2 के प्रस्ताव 3 पृष्ठ संख्या 57 से 59 में उल्लेखित रुपए 259.07 लाख और प्रस्तर 4 के पेज संख्या 60 से 62 तक में उल्लेखित रुपए 285.20 लाख, प्रस्तर 5 (1) के पृष्ठ संख्या 63 से 64 में उल्लिखित रुपए 194.51 लाख, प्रस्तर 5 (2) के पृष्ठ संख्या 65 से 66 में उल्लिखित रुपए 74.50 लाख की वित्तीय अनियमितता का उल्लेख है। अतिरिक्त राज्यों के राजस्व शीर्ष में जमा किए जाने के गंभीर वित्तीय अनियमितताओं पर प्रमुख सचिव व प्रमुख अभियंता (विभागाध्यक्ष) व मुख्य अभियंता- 2 उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग की उपेक्षा व निष्क्रियता समझ से परे है। इस तरह के वित्तीय घोटालों को संरक्षण दिया जाना इस बात को प्रमाणित करता है कि उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के संरक्षण में गोरखपुर लोक निर्माण विभाग के संगठित अभियंताओं ने गंभीर वित्तीय अनियमितताओं व आर्थिक अपराध को अंजाम दिया है और दे रहे है जबकि उक्त संदर्भित प्रकरण में संगठन द्वारा विगत वर्ष दर्जनों शिकायत पत्र मय प्रमाण प्रेषित करते हुए मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश से वैधानिक कार्यवाही की किए जाने की अपेक्षा किया था। वर्तमान समय तक वैधानिक कार्यवाही नहीं किए जाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शासकीय तंत्र में बैठे भ्रष्टाचारियों का लोक निर्माण विभाग गोरखपुर के खंडिया कार्यालयों में निरंकुश कारित भ्रष्टाचार से वित्तीय पोषण किया जाता है। जिसके अनुक्रम में संगठन द्वारा सत्याग्रह संकल्प के माध्यम से प्रयास किया जा रहा है कि भ्रष्टाचार में डूबे बेखबर शासकीय तंत्र को मूल दायित्व के निर्वहन के लिए सजग करने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि संगठन किसी भी कीमत पर अपने व सीएम सिटी में निरंकुश भ्रष्टाचार का संरक्षण व पोषण नहीं होने देगा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित संगठन के संस्थापक महासचिव शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अनूप शुक्ला, अशोक तिवारी दिवानी बार गोरखपुर, योगेन्द्र कुमार मिश्रा एडवोकेट महामंत्री जिला कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन, डी एन सिंहठेकेदार जन कल्याण समिति लखनऊ के प्रदेश उपाध्यक्ष, रामनिवास गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता जियाउद्दीन अन्सारी, राजेश शुक्ला अधिवक्ता कमिश्नरी बार गोरखपुर, अनूप कुमार मिश्रा एडवोकेट स्नेहा मिश्रा एडवोकेट दीवानी कचहरी गोरखपुर विरेन्द्र कुमार वर्मा, विरेन्द्र राय, जिला मंत्री रामचन्दर दूबे, जिला संयोजक राजमंगल गौर, जिला मीडिया प्रभारी शशी कांत, नानू अंसारी, बृजराज सैनी, संतोष गुप्ता, संजय गुप्ता, इत्यादि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे। (उपरोक्त ऑडिट रिपोर्ट के अवशेष प्रश्नों का खुलासा चरणबद्ध तरीके से अगले कार्य दिवस प्रकाशन में किया जाएगा।)
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।