रिपोर्ट-कुलदीप भदौरिया
कानपुर देहात।जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वैक्सीनेशन, गोल्डन कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, ई-श्रम कार्ड इत्यादि कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजन किया गया।

इस बैठक में सर्वप्रथम गोल्डन कार्ड की जानकारी देते हुए डा0 सुखलाल वर्मा ने जिलाधिकारी को बताया कि मंगलवार को गोल्डन कार्ड एक हजार से कम बने है, इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन एक हजार गोल्डन कार्ड बनाये जाये, इसमें लापरवाही न की जाये तथा आयुष्मान कार्ड धारकों को इस योजना से आयुष्मान मित्र लाभान्ति करनें, इसमें लापरवाही न की जाये। वहीं डा0 सुखलाल ने बताया कि सभी सीएचसी में आयुष्मान तैनात है तथा सभी सीएचसी में आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज प्रारंभ हो गया है, जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान मित्रों के सम्बन्धित स्थानों पर सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर लिया जाये। वहीं वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों को वैक्सीनेशन नही लगी है उनको चिन्हित कर वैक्सीनेशन किया जाये तथा द्वितीय डोज कम हुआ इसके लिए प्लान तैयार कर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जाये। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि मंगलवार को 67 यूडीआईडी कार्ड बने है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें और प्रगति लाने की जरूरत है। सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार को 6214 ई-श्रम कार्ड बनाये गये तथा अब तक कुल 174050 ई-श्रम कार्ड बन गये है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें जिन विभागों को जो लक्ष्य दिया गया है उसकी प्राप्ति शीघ्र करनें इसमें लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, सीएमओ डा0 एके सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
एसपी ने रात में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का किया निरीक्षण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश
थाना धनघटा पुलिस की जाँच में झूठी निकली चोरी की तीन सूचनाएं
महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त बनाने हेतु चलाया गया 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान।