सिद्धार्थनगर :- सिद्धार्थनगर के बर्डपुर ब्लाक स्थित हथिहवां में ,मथुरा प्रसाद चौधरी ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के के प्रधानाचार्य रामअवतार चौधरी के अगुवाई में छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात माह में जागरूकता रैली निकालकर नियमों का पालन करने के लिए दिया गया संदेश।छात्र छात्राओं ने सड़क पर चल रहे राहगीरों को नारा के माध्यम से संदेश दिया कि , आप कीजिए अपनी रक्षा, तभी होगी परिवार की सुरक्षा । दुर्घटना से ,देर भली ।
जीवन में तो असली कमाई है, सुरक्षा में ही जीवन भलाई है। सिर है सबसे नाजुक ,हेलमेट लगाकर बने जागरूक।
जब बनोगे रक्षित, तभी बनेगा देश सुरक्षित । हेलमेट का करें उपयोग, नियम पालन में हो सहयोग!
कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य रामअवतार चौधरी प्रबंधक सविता चौधरी अध्यापक गण अनिल चौधरी सौरभ श्रीवास्तव प्रिंस चौधरी उमेश कुमार उर्मिला चौधरी ज्योति चौधरी सुरभि उपाध्याय और छात्र एवं छात्रा उपस्थित रहे।
स्कूली बच्चो ने निकाली यातायात जागरूकता रैली



More Stories
जनपद में उर्वरक व बीज की दुकानों पर खंड विकास अधिकारियों की छापेमारी, 12 दुकानें पाई गईं बंद
सदस्या उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग जनक नंदिनी द्वारा महिला जनसुनवाई कार्यक्रम दिनांक 06 नवंबर 2025 को, तहसील सभागार धनघटा में।
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि