Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

19 नवम्बर की शाम चम्पा देवी पार्क ज़रूर आये समाजसेवी

Spread the love

समाजसेवी पवन सिंह जन उत्सव के रूप में मनाएंगे अपना जन्मदिन

मुम्बई से सुपर स्टार फरहान साबरी और भोजपुरी सिनेस्टार खेसारी लाल यादव बांधेंगे जन्मदिन पर शमाँ।

गोरखपुर। पूर्वांचल में गरीबो के मसीहा के नाम से मशहूर समाजसेवी पवन सिंह का जन्मदिन 19 नवम्बर को मनाया जाएगा। अपने प्रशंसकों, शुभचिंतको और समर्थको की डिमांड पर इस बार पवन सिंह अपना जन्मदिन जन उत्सव के रूप में मनाने जा रहे है। समाजसेवी पवन सिंह इस बार अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने सभी प्रशंसकों शुभचिंतको और समर्थको के साथ जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे है और जिस हिसाब से समाजसेवी पवन सिंह के जन्मदिवस को मनाने की तैयारियां चल रही है उसको देख कर यही लग रहा है कि यह जन्मदिन नही बल्कि किसी भव्य मेले की तैयारी हो रही है। 19 नवम्बर का दिन गोरखपुर और पूर्वांचल के लिए खास होने वाला है क्योंकि समाजसेवी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए मुंबई के सुपरस्टार फरहान साबरी अपने हुनर का जलवा बिखेरेगे साथ ही भोजपुरी फिल्मों के जानेमाने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी पवन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर गोरखपुर में रहेंगे वो भी अपने गानों से जन्मदिवस पर चार चांद लगाएंगे। हास्य कलाकार के रूप में प्रसिद्ध सीपी भट्ट भी इस कार्यक्रम में आएंगे और अपनी हास्य कला से लोगो को खूब हसाएंगे साथ ही दिल्ली की मशहूर गायिका नेहा श्रीवास्तव भी पवन सिंह के जन्मदिवस पर अपने गीतों का जलवा बिखेरेगी लखनऊ की गायिका सादिया भी पवन सिंह के जन्मदिन पर मौजूद रहेगी। समाजसेवी पवन सिंह के जन्मदिवस पर आने वाले मुंबई के सुपरस्टार और भोजपुरी के सुपरस्टार का साथ देने के लिए मुंबई का मशहूर वायलेट बैंड भी आ रहा है जो अपनी धुनों से लोगो को झूमने पर मजबूर कर देगा। मशहूर गिटारवादक शुभम सिंह भी मुम्बई से आ रहे है। समाजसेवी पवन सिंह का जन्मदिन इस बार बहुत खास अंदाज में मनाया जायेगे जो पूर्वांचल के लोगो के लिए एक खास पल होगा। समाजसेवी पवन सिंह ने अपने सभी प्रशंसकों समर्थको शुभचिंतको से अपील किया है कि सभी लोग शाम पांच बजे गोरखपुर जिले के नौकाविहार के पास चंपादेवी पार्क में आने का कष्ट करें। समाजसेवी पवन सिंह से उनके जन्मदिन पर सवाल पूछा गया कि आप अपना जन्मदिन जन उत्सव के रूप में क्यो माना रहे है तो उन्होंने कहाँ की आज मैं जो कुछ भी हूं आप सभी के आशीर्वाद और प्यार के बलबूते हूँ मेरी हर खुशी अपने लोगो से है 19 नवंबर को मेरा जन्मदिवस है,जिसे मेरे सभी शुभचिंतकों ने जन उत्सव का नाम दिया है,मेरी दिली तमन्ना है,आप इस मौके पर जरूर शरीक हो,मुझे अपनो को अपने पास देख बेहद खुशी होगी मुझे आप का इंतजार रहेगा।

[horizontal_news]
Right Menu Icon