ब्यूरो रिपोर्ट- डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश- बाराबंकी
जनपद की तहसील रामनगर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ गोंडा बहराइच पर बीती देर रात एक भीषण सड़क हादसे में कई लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से चली आ रही बलरामपुर डिपो की रोडवेज बस ग्राम दल सराय के पास डीसीएम को ओवरटेक करते समय पीछे से जा टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए, बस का एक तरफ का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रामनगर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। बताते हैं लगभग अस्सी यात्री बस में सवार थे। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को, एंबुलेंस की मदद से सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से चार घायलों को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया, जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं।. घायल लोगों में सुमन साहू, सियाराम, सुखदेव वर्मा और शारदा के नाम शामिल हैं। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने के चलते ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। ज्ञात हो कि देर रात का हादसा है बस में सवार सभी यात्री नींद में थे. हादसे के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार