ब्यूरो रिपोर्ट डॉ संजय तिवारी
साफ संदेश- बाराबंकी
आजादी का अमृत महोत्सव व हर-घर तिरंगा के अन्तर्गत 07 दिवसीय कार्य योजना के द्वितीय दिवस के अवसर पर दिनांक 12.08.2022 को समय प्रात: 06 बजे से पुलिस लाइन से मयूर मोटल तक हॉफ मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । हॉफ मैराथन को क्षेत्राधिकारी सदर/लाइन नवीन कुमार सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त हॉफ मैराथन में प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्रा द्वारा स्वयं प्रतिभाग किया गया। जनपद के थानों, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय व 10वीं वाहिनी पीएसी सहित कुल 120 पुलिस अधि0/कर्म0गण द्वारा भाग लिया गया। उक्त मैराथन पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर मयूर मोटल से वापस होकर पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में समाप्त हुई । इस अवसर पर 108 एंबुलेंस पर स्वास्थ्य टीम भी मौजूद रही । हॉफ मैराथन में प्रतिभाग कर आरक्षी अंकुर कुमार, थाना मसैली(प्रथम स्थान), आरक्षी सुनील कुमार यादव, पुलिस लाइन (द्वितीय स्थान), . आरक्षी रमेश कुमार पाण्डेय 10 वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी (तृतीय स्थान) . अभिषेक कुमार सिंह, पुलिस लाइन (चतुर्थ स्थान), . पवन कुमार डांगर, थाना फतेहपुर (पंचम स्थान) प्राप्त किया गया। हाफ मैराथन के माध्यम से बाराबंकी पुलिस द्वारा पुलिस के अनुसशासन, एकजुटता, आपसी भाईचारा, देश के प्रति प्रेम और वफादारी का संदेश दिया गया ।
More Stories
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने काशिफ पब्लिक स्कूल का फीता काटकर किया उद्घाटन
कांती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार