Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

परीक्षा संपन्न कराने के बाद सचल दल के संयोजक ने संभाला पदभार

Spread the love
  • बाराबंकी
    डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या द्वारा आयोजित बीए प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाओं के सफल संचालन एवं स्वच्छता पवित्रता हेतु कुलपति ने विभिन्न सचल दल की टीमों का गठन किया था, जिसमें टीम नंबर एक के संयोजक डॉ अखिलेश कुमार वर्मा व उनके पांच सदस्य क्रमशः डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ ओम कुमार, विवेक शरण, डॉ अवधेश तिवारी व डॉ संतोष कुमार थे। टीम के संयोजक श्री वर्मा व सभी सदस्य ने पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए जनपद अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, गोंडा, बहराइच, रुपईडीहा नेपाल बॉर्डर तथा लखनऊ के राजकीय डिग्री कॉलेज, आशासकीय, अनुदानित महाविद्यालय, स्ववित्तपोषित महाविद्यालय तथा मेडिकल कालेजों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा संबंधित गतिविधियों का निरीक्षण तथा परीक्षार्थियों की सघन तलाशी करते हुए छात्रों व कक्ष पर्यवेक्षकों को दिया परीक्षा संबंधी सख्त दिशा निर्देश। श्री वर्मा ने पूरी परीक्षा अवधि तक परीक्षा संपन्न करवाने के पश्चात आज परीक्षा नियंत्रक महोदय से कार्य अवमुक्त होकर अपने महाविद्यालय में उपस्थित होकर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
[horizontal_news]
Right Menu Icon