Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

दर्जनों गांव के लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

साफ संदेश कुशीनगर

कसया कुशीनगर ् भाजपा के टेकुआटार मण्डल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश बर्मा ने कुशीनगर विधायक पी एन पाठक को क्षेत्र के दर्जनों गांवों में सड़क व नाला एवं पुल निर्माण के लिए एक मांग पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग किया है सभी मांग पत्र को गम्भीरता पूर्वक विचार कर कार्रवाई का आश्वासन विधायक ने दिया
मण्डल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश बर्मा ने मांग पत्र लिखा है कि गोबरही हेतिमपुर मार्ग निर्माण कार्य व पुल निर्माण कार्य अमरपुर से भरवलिया तक नहर पटरी निर्माण कार्य मदरहा में गेट निर्माण नैका छपरा से नरकटिया बाजार तक सड़क निर्माण कार्य नकहनी से परसहवा तक सड़क निर्माण कार्य मदरहा से परसौनी डुममर भार से नादह व करहिया से रामपुपटटी तक सड़क निर्माण कार्य का एक मांग पत्र विधायक पी एन पाठक को दिया गया है जनहित में सभी सड़क निर्माण कार्य सभी आवश्यक है बिधायक पीएन पाठक ने मांग पत्र में सभी सड़क निर्माण कार्य को जल्द ही शासन स्तर से पास कराकर धरातल पर उतारा जाएगा और भी कुशीनगर विधानसभा में बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी करा धरातल पर उतारा जाएगा

[horizontal_news]
Right Menu Icon