औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज
महाराजगंज।जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना क्षेत्र के आदर्श चौकी बहूआर के अन्तर्गत ग्रामसभा मिश्रौलिया की निवासी रुखशाना पत्नी इब्राहिम ने आज चौकी इंचार्ज विजय बहादुर सहित सभी पुलिसकर्मियों कि कलाई पर राखी बांधकर हिन्दू मुस्लिम एकता का संदेश दिया।वास्तव में देखा जाए तो रक्षाबंधन हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार माना जाता है।जिसमें भाई बहन का प्यार देखने को मिलता है।बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर मुंह मीठा कराती है।और भाई भी अपनी बहन के लिए कुछ गिफ्ट भी देता है।और भाई अपने बहन की सुरक्षा एवं पालन पोषण के साथ साथ हर एक तरह से निभाने का वादा भी करता है।रक्षाबंधन भाई एवं बहन का एक अटूट प्रेम का रिश्ता होता है।इसी क्रम में मुस्लिम महिला ने उपनिरीक्षक विजय बहादुर सहित तमाम पुलिसकर्मियों कि हाथों पर राखी बांधकर हिन्दू मुस्लिम एकता की एक मिशाल कायम की।इसी क्रम में खुशी पुत्री स्व राम अवतार निषाद ने भी पुलिसकर्मियों कि कलाई पर राखी बांधी।और उनके लंबी उम्र की कामना की।और बहन एवं भाई के प्रति प्रेम के अटूट रिश्ते को कायम रखा।चौकी इंचार्ज विजय बहादुर ने बताया कि रक्षाबंधन भाई और बहन के एक अटूट प्रेम रिश्ता होता है।जिसमें भाई अपनी बहन की सुरक्षा का पूरा गारंटी के साथ साथ अपनी बहन को एक बाप की तरह फर्ज निभाता है।माता पिता के बाद सबसे प्यारा रिश्ता बहन और भाई का होता है।इस क्रम में उपनिरीक्षक विजय बहादुर सहित कांस्टेबल अमित कुमार गुप्ता, कांस्टेबल केपी सिंह, हेड कांस्टेबल अजित शाही,कांस्टेबल बृजेश कुमार, हेड कांस्टेबल राजकुमार गुप्ता,हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह,अभिलेश कुमार,प्रमोद यादव ग्रामवासियों ने पूर्व बीडीसी नन्हे उर्फ हसीर अहमद, प्रधान प्रतिनिधि बोनी शेख, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अम्बरीष तिवारी, पूर्व प्रधान बेचन पासवान, आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश