मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
फरेंदा-महराजगंज। जनपद महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा लेहड़ा खास में जमीनी (सम्पत्ति) विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खुब हुई जमकर मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई। जिसमें आधा दर्जन के लगभग लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, महराजगंज के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनिकौरा गांव निवासी नरेन्द्र कुमार यादव का ननिहाल फरेन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लेहड़ा खास में है। सुत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि नरेंद्र कुमार यादव ने अपने नाना के गांव की जमीन, मकान यानी सारी सम्पत्ति अपने नाम वसीयत करवा ली है। उक्त मामले को लेकर नरेंद्र कुमार यादव और उनके नाना के पट्टीदारों के बीच हमेशा विवाद होता रहता है। नरेन्द्र कुमार के नाना के इन्हीं पट्टीदारों ने उनके मकान पर कब्जा कर रखा हैं। इस बात की जानकारी नरेंद्र यादव ने फरेंदा थाने को दे दी। बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन पुलिस टीम मौके पर जांच करने के लिए आने वाली ही थी इसी बीच नाना के पट्टीदारों ने लड़ाई शुरू कर दी और मामला मारपीट पर पहुंच गया।घटना के बाद नरेंद्र यादव ने थाने में तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बुद्धू के बेटे झुल्लुर, पन्नेलाल, जवाहिर, आशीष पुत्र झुल्लुर और उनकी इसरावती पत्नी, पन्नेलाल की पत्नी श्रीकांन्ती, जवाहिर की पत्नी अनुराधा पर मारपीट का आरोप लगाया है।
नरेंद्र यादव ने लिखित तहरीर में कहा है कि, उक्त सभी लोग गोलबंद होकर लाठी-डंडों से लैस होकर मेरी मां कमलावती देवी, पत्नी अनीता, बहन अन्जला, किरन और प्रियंका को बुरी तरह मारा-पीटा है। उन सभी को काफी चोटें आयी है। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बनकटी में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच हो रही है आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश