Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ग्रामसभा मिश्रौलिया में आगामी त्योहार मोहर्रम को लेकर उपनिरीक्षक विजय बहादुर ने की बैठक लोगो को चेताया ताजिया निकालते समय नही होगा धारदार हथियारों का प्रदर्शन

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज

महाराजगंज। जनपद महाराजगंज के स्थानीय थाना निचलौल के अंर्तगत आदर्श पुलिस चौकी बहुआर के अंर्तगत ग्रामसभा मिश्रौलिया में उपनिरीक्षक विजय बहादुर ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर जुम्मे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ आवश्यक बैठक कर आगामी त्योहार मोहर्रम को लेकर शासन के आदेशनुसार चेताया कि, आपसी सौहार्द एवं प्रेम बनाए रखने के साथ साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील लोगो से की।और साथ में यह भी चेताया की त्योहार में किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाने वाले लोगो को प्रशासन सख्ती से निपटेगी।वही दूसरी ओर विजय बहादुर ने बताया कि पुरानी परंपरा के अनुसार ही पिछले वर्ष कि भांति ही ताजिया जहा जहा रखा गया था।वही पर ही रखा जाए।किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत न हो।और साथ ही साथ बताया कि ताजिया निकालते वक्त तलवार,या भाला की जगह लाठी से करतब दिखाए।और लाठी का ही प्रयोग करें।किसी भी संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उसकी सूचना तत्काल रूप से पुलिस को दें।क्युकी पुलिस हर जगह चप्पे चप्पे पर तैनात रहकर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएगी।इस मौके पर बहुआर चौकी इंचार्ज विजय बहादुर सहित हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह,कांस्टेबल अमित कुमार गुप्ता,कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव,कांस्टेबल,अखिलेश कुमार,कांस्टेबल,कृष्णप्रताप सिंह,हेड कांस्टेबल राजकुमार गुप्ता,अखिलेश कुमार,गांव के संभ्रांत लोगो में,प्रधान प्रतिनिधि बोनी शेख,पूर्व बीडीसी हसीर अहमद ऊर्फ नन्हे, रउफ शाह,कमालुद्दीन शेख,आबिद शेख,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon