Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

थाना निचलौल और एसएसबी की संयुक्त टीम ने पकड़ी अवैध नेपाली शराब

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज

महराजगंज/निचलौल।जनपद महाराजगंज के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ कौशतुभ के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए निचलौल थाना प्रभारी रामाज्ञा सिंह, निचलौल क्षेत्र में एक तरफ जहाँ बड़े बड़े माफियाओं को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुचा दिया है। वही अवैध शराब तस्करों के लिए भी मुसीबत बनते जा रहे है। निचलौल पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि कुछ लोग नेपाल देश से नेपाली अवैध शराब की तस्करी क्षेत्र में कर रहे है प्रभारी निरीक्षक निचलौल रामाज्ञा सिंह ने निचलौल पुलिस के तेजतर्रार पुलिस के जवानों को सक्रिय कर दिया साथ ही एसएसबी के जवानों से भी संपर्क कर इनको पकड़ने के लिए जाल बिछाया। निचलौल पुलिस और एसएसबी बल झुलनीपुर की संयुक्त टीम को मुखबिर के जरिये पता चला कि भारत नेपाल बॉर्डर पर ग्राम कनमिसवा के पास अवैध नेपाली शराब लाई जा रही हैं। पुलिस टीम तस्करों को पकड़ने के लिए मौके पर मुस्तैद थी तस्करों ने पुलिस टीम को देख लिया दोनो शातिर तस्कर अपनी मोटरसाईकिल छोड़ नेपाल बॉर्डर को पार करके नेपाल देश भाग गए। दोनो शराब तस्करों की मोटरसाइकिल पर लदी 12 सौ शीशी नेपाल शराब पुलिस ने मौके से पकड़ लिया।साथ ही दोनो मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में निचलौल पुलिस ने ले लिया। निचलौल पुलिस ने शराब तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम सक्रिय कर दिया है। थाना प्रभारी निचलौल रामाज्ञा सिंह ने बताया है कि तस्करों का अपराधी इतिहास भी है।मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया गया। जल्द ही दोनो तस्करों को पकड़ लिया जाएगा।12 सौ शीशी अवैध शराब और दो मोटरसाइकिल पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक निचलौल रामाज्ञा सिंह, बहुआर सब इंस्पेक्टर विजय बहादुर,कांस्टेबल अनूप यादव, कांस्टेबल, सुनेन्द्र यादव, हेड कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह,निरीक्षक सामान्य सामू सरदार 22वी वाहिनी एसएसबी पथलवा सहित 3आरक्षी एसएसबी के जवान भी शामिल रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon