मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार झा ने स्टाम्प आयुक्त कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपनिबंधक कार्यालय, कंप्यूटर रूम, रिकार्ड रूम और आवासों से संबंधित रिकार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ही एक संदिग्ध व्यक्ति रजिस्ट्रार कार्यालय आया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार
जिलाधिकारी ने रजिस्ट्रार कार्यालय में बिखरे पड़े पुराने रिकॉर्डों पर नाराजगी जाहिर की और बेकार हो गए रिकॉर्ड को नियमानुसार नष्ट करने का निर्देश भी दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने संपत्तियों के रजिस्ट्री के संदर्भ में जानकारी भी प्राप्त की। बातचीत के दौरान उपनिबंधक सदर ने बताया कि रजिस्ट्री 4 प्रतियों में की जाती है। आवासीय परिसर में दीपक यादव नामक एक संदिग्ध युवक से जिलाधिकारी ने पूछताछ की, व्यक्ति से संतोषजनक जवाब न मिलने पर जिलाधिकारी ने संदिग्ध युवक को पुलिस को सौंपने का निर्देश दिया। वहीं पर जिलाधिकारी ने आवासीय परिसर में साफ-सफाई न मिलने पर भी नाराजगी व्यक्त की और कार्यलय में साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी परिसर में कार्यरत स्टैम्प वेंडरों और स्टैम्प लेने आये हुए लोगों से भी पूछताछ की।और दूरदराज से आये लोगों से बड़ी बारीकी से स्टैम्प आदि के संबंध में जानकारी हासिल की।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश