श्याम सुंदर पासवान साफशंदेस ब्यूरो प्रमुख महराजगंज
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों में फर्जी तरीके से अभिलेखों (दस्तावेजों) के आधार पर नौकरी कर रहे दो शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज आशीष कुमार सिंह ने कहा कि फर्जी (कूटरचित) तरीके से शैक्षिक प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी करने वाले निचलौल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर के शिक्षक अजय प्रताप चौधरी व प्राथमिक विद्यालय पंकालों के शिक्षक वेदानंद यादव को कई बार अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया। परंतु उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया, जांचोपरांत उक्त दोनों शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है।उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पूर्व में लगभग सात शिक्षकों की हुई सेवा समाप्ति के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बहुत जल्द उक्त फर्जी शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराई जाएगी।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश