मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज
महराजगंज। जनपद महराजगंज के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह द्वारा नौतनवां क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों का ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो विद्यालय का ताला लांक मिला बंद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज ने दोनों स्कूलों के हेड मास्टर को सस्पेंड कर दिया और वहां तैनात अन्य सभी शिक्षक व शिक्षा मित्र का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया । उक्त मामले में स्पष्टीकरण भी मांगा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की यह कार्रवाई यहीं तक तक थी कुल 18 विद्यालयों का निरीक्षण किया । इस दौरान कई दुर्व्यवस्थाएं सामने आई । नौतनवा बीआरसी के परिचायक कई दिन से बिना किसी पूर्व सूचना के गैर हाजिर चल रहे थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने उसे भी सस्पेंड कर दिया । परिषदीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कई शिक्षक व शिक्षामित्र , अनुदेशक बिना किसी पूर्व सूचना अनुपस्थित मिले । जिनका वेतन रोक दिया । उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा है । स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह शुक्रवार को पौने आठ बजे ही नौतनवा क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय देवघट्टी पहुंच गए थे । उस समय विद्यालय बंद था । इसके बाद आठ बजे उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायनापुर का निरीक्षण किया । यह विद्यालय भी बंद मिला । इसमें से एक विद्यालय के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया । दूसरा प्रधानाध्यापक पहले से ही निलंबित चल रहा है । सभी शिक्षकों व अन्य कर्मियों का वेतन रोक दिया । स्पष्टीकरण मांगा । सुबह सवा आठ बजे बीएसए उच्च प्राथमिक विद्यालय हरपुर पहुंचे । वहां केवल रसोइया मिली । सभी शिक्षक अनुपस्थित मिले । इस पर बीएसए ने हेडमास्टर को निलंबित कर सभी शिक्षकों व अनुदेशकों का वेतन व मानदेय रोक स्पष्टीकरण मांगा । प्राथमिक विद्यालय , हरपुर खास में शिक्षामित्र रामकृपाल भारती बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित मिले । उनका मानदेय रोक दिया । विद्यालय में केवल छह छात्र उपस्थित थे । इस पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया । कम्पोजिट विद्यालय बेलहियां सुबह 8:35 बजे शिक्षक पुनित कुमार व शिक्षामित्र अमरूद्दीन अंसारी अनुपस्थित मिले । अध्यापक उपस्थित पंजिका पर किसी का फोटो चस्पा नहीं था । लोकेशन ट्रेस करना शिक्षक को पड़ा भारी , वेतन बाधित प्रधानाध्यापक रामसूरत त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया । बीएसए के सघन निरीक्षण से नौतनवा क्षेत्र के शिक्षकों में खलबली मच गई । बीएसए एक विद्यालय पर निरीक्षण कर रहे थे । उसी दौरान वहां के हेडमास्टर पर एक शिक्षक ने फोन किया । पूछा कि क्या बीएसए साहब वहां पहुंचे हैं ? लोकेशन ट्रेस करने पर बीएसए ने फोन करने वाले शिक्षक का वेतन रोक दिया । एक और शिक्षामित्र यह जानने के लिए परेशान था कि बीएसए कहां हैं । इसकी जानकारी होने पर बीएसए ने उसका भी मानदेय रोक दिया । बीएसए आशीष सिंह ने बताया कि नौतनवा क्षेत्र के 18 परिषदीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया । इस दौरान कई खामियां मिली हैं । जिसे दूर करने के लिए नोटिस जारी किया गया है ।
बिना मान्यता चल रहे स्कूल को बंद करने का आदेश निरीक्षण के दौरान बीएसए ने बिना मान्यता कक्षा एक से आठ तक झिंगटी में संचालित सीके ज्ञान विद्या मंदिर को बंद करा दिया । वहां के छात्रों को दूसरे परिषदीय विद्यालय में दाखिला कराने का निर्देश बीईओ को दिया । बीएसए नौतनवा बीआरसी का भी निरीक्षण किया । वहां बीईओ अपने कार्यालय में नहीं थे । फोन करने पर उनका मोबाइल भी स्वीच आफ था । इस पर बीएसए ने नौतनवा बीईओ को कठोर चेतावनी पत्र जारी किया । बीएसए के निरीक्षण में कई स्कूलों पर एमडीएम मीनू के हिसाब से नहीं दिया जा रहा था । इस पर उन्होंने नोटिस जारी किया । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नौतनवा में दो दिन से छात्राओं को भोजन व नाश्ता नहीं दिया गया था । इस पर बीएसए ने डीसी बालिका व वार्डन का वेतन व मानदेय रोक दिया । बीएसए ने बताया कि निरीक्षण जारी रहेगा । शिक्षकों को समय से पहले विद्यालय पहुंचना है । छात्रों की उपस्थिति भी ठीक रहनी चाहिए । शैक्षिक वातावरण में कमी मिलने पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी । बीएसए ने कहा कि कोई भी यह पसंद नही करेगा कि उनका बच्चा किसी स्कूल में पढ़ने जाए और वहां शिक्षक समय से ना आएं । सरकार जो सुविधाएं दे रही है उसका अनुपालन हो । शिक्षक सम्मानित पद है । उसके मुताबिक आचरण करना ही होगा। उन्होंने कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर है जब बच्चे समय पर विद्यालय पहुंच जाते हैं तो शिक्षक क्यों नहीं पहुंते, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराज ने कहा कि अगर शिक्षक समय वक्त पर विद्यालय नहीं पहुंचे तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने में कोई कठिनाई नहीं होगी उन्हें समय पर विद्यालय पहुंचना ही होगा पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण जनपद के सभी विधायालयों की जांच जारी रहेगी
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश