महराजगंज।ग्रामीण क्षेत्र के युवा एवं साफ़ संदेश के जिला संवाददाता महराजगंजके मुन्ना अंसारी ने ईद उल अजहा बकरीद जैसे महापर्व के संबंध में प्रदेश के नागरिकों को मोहब्बत का पैगाम देते हुए कहा कि उन्हीं जानवरों की कुर्बानी करें जो जानवर कुर्बानी योग्य हो , कुर्बानी खुले में ना करें और कुर्बानी के जानवरों के खून और उसके गंदगी नालियों में ना बहाये।
मुन्ना अंसारी ने कहा कि देश भर में बकरीद का त्यौहार 3 दिनों तक मनाया जाता है उन्होंने कहा कि ईद उल – अजहा ( बकरीद ) का त्यौहार हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की याद में मनाया जाता है ईद – उल – अजहा ( बकरीद ) मजहबी त्यौहार के साथ ही साथ इंसानियत का भी त्यौहार है । उन्होंने कहा कि मुसलमान ईद – उल – अजहा ( बकरीद ) की नमाज अदा करें कि कुर्बानी देकर अपने रब को राजी करता है उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे जानवरों की कुर्बानी करें जिसकी हमें भारतीय कानून से इजाजत मिली है ऐसे जानवरों की कुर्बानी बिल्कुल ना करें जिन पर हुकूमत हिंद द्वारा पाबंदी है।और साफ सफाई का खास ख्याल रखें ।
उन्होंने कहा कि इस्लाम में साफ – सफाई को आधा ईमान करार दिया गया है मुल्क भर के मुसलमानों से मुन्ना अंसारी ने अपील करते हुए कहा कि अच्छा मुसलमान व अच्छा शहरी होने की जिम्मेदारी के साथ कुर्बानी के वक्त दूसरे मजहब का भी ख्याल रखा जाए कुर्बानी के अवशेष को किसी गड्ढे में दफन कर दें ताकि उसका खून नालियों में ना बहने पाये साथ ही साथ उन्होंने देश भर के मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद उल अजहा (बकरीद) के त्योहार पर मुबारकबाद पेश की।और अमन चैन कायम रखने की अपील की।
अपने रब को खुश(राजी) करने का त्योहार है ईद उल अजहा-मुन्ना अंसारी मुन्ना अंसारी जिला संवाददाता महाराजगंज

More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश