11:27

Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

एक्शन एड/यूनिसेफ के तत्वावधान में शारदा कार्यक्रम के तहत सामाजिक सुरक्षा योजना को लेकर की गई बैठक

मुन्ना अंसारी साफ संदेश जिला संवाददाता महराजगंज

महराजगंज।एक्शनएड / यूनिसेफ के तत्वाधान में शारदा कार्यक्रम के तहत सामाजिक सुरक्षा योजना को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी के अध्यक्षता में शिक्षक संकुल के साथ बैठक किया गया
इस बैठक में नई पहल परियोजना के सहायक जिला समन्वयक शाह फैसल हुसैन सर्वप्रथम अभिवादन के साथ परियोजना का परिचय देते हुए कार्यक्रम का शुरुआत किया
सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजना पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की योजना के अंतर्गत आने वाले परिवार की पात्रता के आधार पर चिन्हित बच्चों का फॉर्मेट पर लिस्टिंग कर विद्यालय प्रबंधन समिति और विद्यालय के प्रधानाचार्य जी के द्वारा प्रमाणित कर ग्राम प्रधान जी को रिसीव करा देना है
धर्मेंद्र कुमार जिला समन्वयक नई पहल परियोजना के माध्यम से शारदा कार्यक्रम का जो नया सर्कुलर जारी हुआ है आउट ऑफ स्कूल के दो चरण है
प्रथम अनामांकित बच्चे
दितीय ऐसे बच्चे जो शिक्षा पूरा किए बिना बीच में विद्यालय छोड़कर चले गए वह बच्चे ड्रॉप आउट हैं
वे बच्चे जो बिना बताए लगातार 45 दिन अनुपस्थित है ऐसे बच्चे भी ड्राप आउट के कैटेगरी में आते हैं
ड्रॉप आउट बच्चो के चिन्हांकन हेतु
लक्षित बच्चों के सर्वे के दो चरण बनाए गए
1.प्रथम चरण 15 जुलाई 2022 से 30 अगस्त 2022
2. 15112022 से 30 नवंबर 2022 इसमें ईट भट्ठे पर काम करने वाले बच्चों को चिन्हित करके मुख्यधारा में जोड़ना है
श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 5 से लेकर 7 तक लड़के को 4000 रुपए और लड़कियों को 5000रुपया मिलेगा और कक्षा 8 पढ़ने वाले लड़का को 5000 रुपया और लड़की को 6000 रुपया मिलेगा यदि उनके माता-पिता श्रम विभाग में पंजीकृत हैं तो ऐसे बच्चों को 1 वर्ष में 2 चरण में छात्रवृत्ति का प्रावधान है
खंड शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा ने बताया कि सभी शिक्षक सभी सूचनाओं को गंभीरता से लें और समय से उपस्थित रहें विद्यालय पर सभी शिक्षक जाए और कोई डाटा मांगा जाय समय से डाटा उपलब्ध कराएं शिक्षण कार्य को करते हुवे शारदा कार्यक्रम को भी करना है स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल पर रूककर बाकी कार्य को कभी कभी निपटा दिया करे ।
बैठक में ए आर पी श्री संजय चौधरी ,उमेश कुमार ,नंदेश्वर शर्मा , मंकेश्वर त्रिपाठी , अजय कुमार ,मुकेश कुमार आदि शिक्षक संकुल उपस्थित रहे ।

Saaf Sandesh Headlines
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: