अम्बरीष शर्मा साफ संदेश रिपोर्टर निचलौल
निचलौल -महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नौनिया में फायर स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है। बीती रात चार मंजिला इमारत की छत पर सो रहे मजदूरों में से एक मजदूर की छत पर से गिरने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात रोजमर्रा की भांति सभी मजदूर छत पर सो रहे थे अपने अपने जगह पर कि एक मजदूर की छत पर से गिरने से मौत हो गई जिसकी जानकारी सुबह भोर में हुई जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को और ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को दिया गया सुचना मिलते ही मौके बारदात पर कोतवाली पुलिस पहुंची और कुछ देर बाद मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक व्यक्ति की पहचान भीम यादव पुत्र भोला यादव, ग्राम- लखुआ ,थाना खड्डा ,जिला कुशीनगर, के रूप में हुआ। मृतक की शादी सन् 2000 में ग्राम मिश्रौलिया पोस्ट बैठवलिया थाना निचलौल अंतर्गत हुआ था मृतक की तीन बेटियां हैं। प्रियांशी उम्र लगभग 15 वर्ष ,दिव्यांशी की उम्र लगभग 11 वर्ष और दीपिका की उम्र लगभग 6 वर्ष है।मृतक के पत्नी का नाम बंदना है ।भीम यादव अपने मां-बाप का एकलौता वारिस था। जो रोजी-रोटी के चक्कर में यहां कमाने के लिए आया था और काम कर रहा था।उसकी मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंचकर वहां मौजूद लोगों के समक्ष शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय अस्पताल भेज दिया । इस बाबत कोतवाली प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि एक मजदूर की छत से गिरने से मौत हो गई है शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।अब देखना यह है कि उक्त मजदूर को कब तक न्याय मिलता है।
–
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश