गोवर्धन गुप्ता साफसंदेश क्राइम रिपोर्टर महराजगंज
पुरंदरपुर-महराजगंज।जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक क्षेत्र में मानव सेवा संस्थान के तेजतर्रार कार्यकर्ता मानव सेवा संस्थान के अध्यक्ष लवकुश वर्मा, उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा, सचिव बलराम गौड़, सदस्य शैलेश गोस्वामी सदस्य सोनू वर्मा, सहयोग सम्मिलित होकर आज के नेतृत्व में रानीपुर चौराहा, समरधीरा चौराहा, मनीकौरा चौराहा , एवं अन्य चौराहों पर आज बड़े ही उत्साहित के साथ इस कड़ी धूप में सुव्यवस्थित तरीके से मीठा एवं स्वच्छ जल सभी व्यक्तियों को समान भाव से सम्मान पूर्वक पानी पिलाया जा रहा है।और आगे भी हरसंभव आगे भी मदद करने का प्रयास किया जाएगा। आज मानव हित सेवा संस्था द्वारा युवाओं द्वारा लगातार समाजसेवी के द्वारा समाज सेवा किया जा रहा है ।मिली जानकारी के अनुसार जिस किसी के घर में शादी हो जो शादी करने में असमर्थ हो उनका भरपूर सहयोग करके सारा व्यवस्था कर उस लड़की का विवाह कन्यादान कराया जा रहा है जिस भी व्यक्ति को दवा कराने रहने खाने-पीने की भी असुविधा हो तो तत्काल मानव हित सेवा संस्थान द्वारा संपर्क करें और तत्काल उनके द्वारा अपनी मदद को प्राप्त करें लगातार सराहनीय कार्य महराजगंज जिले में मानव सेवा संस्था द्वारा किया जा रहा है जिसका समाज में ऐसा होता है पैसे लेकर अपने साथ जाकर के भी असंभव सहयोग किया जा रहा है । मानव हित सेवा संस्थान बहुत जल्दी ही इसका शुभारंभ किया गया है साल ही भर में कई सौ व्यक्तियों का इन मानव हित सेवा संस्थान के द्वारा भला किया गया है जो आज के समय में व्यक्ति अपने कार्यों में मशगूल है ऐसे में कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जो मानव हित सेवा संस्थान द्वारा महराजगंज जिले में ऑफिस रागनी कार्य किए जा रहे हैं जो आज के समय में बहुमूल्य हैं सभी व्यक्ति क्षेत्र में काफी प्रशंसा एवं सहयोग करने के लिए उत्साहित होते रहते हैं सूचना अगर आपके लिए भी अगर आप इस संस्था से जुड़ना चाहते हैं लोगों का मदद करना चाहते हैं सहयोग करना चाहते हैं तो संपर्क करें। और तो और आपको बताते चले कि अगर कोई व्यक्ति खाने के लिए परेशान है रहने के लिए परेशान हैं शादी के लिए परेशान हैं व्यवस्था के लिए परेशान हैं दवा कराने के लिए परेशान है पैसे नहीं है उसके पास अगर उस लायक हो है तो उसका मदद जांच पड़ताल कर अवश्य ही की जाएगी इसकी सूचना तत्काल हमारी मानव सेवा संस्थान को करें ताकि अन्य लोगों की मदद की जिसके।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश