संवाददाता औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज
महाराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ कौश्तुभ द्वारा तस्करी के संबंध में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे के पर्यवेक्षण में रात्रि में तस्करी हेतु नेपाल ले जाई जा रही 35बोरी यूरिया खाद को थाना निचलौल पुलिस द्वारा अथक परिश्रम एवं निष्ठा से बरामद करते हुए तस्करी में संलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।तथा इसकी सूचना कस्टम विभाग को भी दी गई।जिनके द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। नासिर पुत्र जमालुद्दीन निवासी कर्महिया थाना निचलौल उम्र करीब 26वर्ष, दूसरा तस्कर विशाल पुत्र सुरेश निवासी ग्राम मटरा धमउर को रायल इंटर प्राइजेज रेगाहिया निचलौल से गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से एक अदद सुपर मिनी ट्रक (मैजिक)और 35बोरी यूरिया खाद बरामद किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह सहित उपनिरीक्षक बृजभान यादव, काo अमरेश यादव,काo अंकित यादव आदि पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।



More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश