श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज में अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेण्डरों को रखने और अवैध व्यापार करने वालों के तथा मोटी रकम एंठने के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।जनपद के अलग-अलग जगहों एकत्रित किए गए अवैध तरीके से भंडारण 27 गैस सिलेंडरों को बरामद किया गया।मिली जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर की छापेमारी और जांच के बाद गैस सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग और बिक्री के आरोप में दो लोगों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई।
जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा जनपद में 28 और 31 मई को अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध गैस सिलेंडरों के भंडारण और व्यापार को लेकर छापेमारी की गई थी।
सुत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि
संयुक्त छापेमारी में ग्राम मुजहना खुर्द में विनोद मद्धेशिया और धनहा नायक रोड पर सोनू गुप्ता के दुकान पर छापेमारी की गई। इन दोनों आरोपियों के ठिकानों से अग्नि सुरक्षा के उपायों के बिना अवैध रूप से भण्डारण किये कुल 27 सिलेंडर बरामद किये गये।
विनोद मद्धेशिया की दुकान से 8 और सोनू गुप्ता की दुकान से 19 घरेलू गैस सिलेण्डर बरामद किये गये।
इसी तरह जिला प्रशासन के निर्देशों पर लीमुद्दीन पुत्र वशीउल्लाह निवासी पड़री बुजुर्ग, वार्ड नं-17 नगर पालिका परिषद, महराजगंज के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में बुधवार को थाना कोतवाली सदर महराजगंज में एफआईआर दर्ज की गई।उक्त अधिकारियों ने बताया कि अबैध तरीके से गैस सिलेंडर का भण्डारण किये जाने पर छापेमारी जारी रहेगी।वही ग्राम सभा धनहा नायक में छापेमारी के बाद सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग और बिक्री के आरोप में थाना श्यामदेउरवा में आरोपी उमेश गुप्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है।अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश