Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से छात्र-छात्राओं ने भागकर बचाई अपनी जान

Spread the love

सुरेंद्र कुमार साफसंदेश एरिया रिपोर्टर नौतनवां

सोनौली- महराजगंज। जनपद के सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा ‌ सुकरौली में ‌ उच्च प्राथमिक विद्यालय ‌ सुकरौली के छत का प्लास्टर गिरने से स्कूल में पढ़ रहे बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई और बच्चों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्कूल के प्रधानाध्यापिका का कहना है कि उक्त छत का मामला कई बार उठाया गया परंतु जिम्मेदार अनसुनी करते रहे। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज के सोनौली नगर पंचायत के क्षेत्र में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सुकरौली में स्थित है छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के दौरान अचानक छत का प्लास्टर भरभरा कर गिरने लगा उक्त कमरे में पढ़ रहे बच्चेे भागकर जान बचाने में सफल रहे। संयोग ‌ अच्छा रहा कि किसी अनहोनी ने अपना शक्ल अख्तियार नहीं किया ‌‌ परंतु स्कूल में पढ़ रहे बच्चे भयभीत जरूर हो गए हैं।वहीं पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका इंदू जयसवाल ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को उक्त मामले से अवगत कराया गया है परंतु जिम्मेदार हैं की सुनते ही नहीं अब देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन बच्चों के भविष्य के लिए अगला कदम‌‌‌ क्या उठाते हैं जिससे‌ दहशत की मार झेल रहे स्कूली बच्चे उक्त हादसें से कैसे निजात पाते हैं

[horizontal_news]
Right Menu Icon