श्याम सुंदर पासवान साफसंदेश ब्यूरो चीफ महराजगंज
सिन्दुरियां-महराजगंज।जनपद के सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा कल्याण में विगत दिनों एक अज्ञात युवती का शव मिला था।जिसके संबंध में गांव तथा क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ था।तथा ग्रामीण दहसत में आगये थे।उक्त युवती के शव की गुत्थी को पुलिस ने महज लगभग तीन दिन में ही सुलझा लिया। पुलिस ने इस केस में सनसनीखेज हत्या की वारदात का खुलासा किया। शादीशुदा युवक मुकेंद्र पटेल पुत्र गोमती पटेल शादीशुदा होते हुए एक युवती से प्यार करता था जब युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया तो प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर डाली।हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ ने कहा कि युवती की हत्या के इस मामले में ग्राम सभा पतरेंगवा के रहने वाले अभियुक्त मुकेन्द्र पटेल पुत्र गोमती पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उसके और मृतक युवती के बीच प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। अभियुक्त शादीशुदा था। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि युवती उस पर बार-बार शादी करने तथा घर में रहने का दबाब बना रही थी, जिसको लेकर उसकी पत्नी नाराज होकर मायके चली गयी। अभियुक्त ने यह भी बताया कि 14 मई को युवती उसके गांव के बगीचे में आकर बैठ गयी और प्रेमी के घर में रहने की ज़िद पर अड़ गई ।परेशान होकर अभियुक्त ने अपने घर से पैसे व गहने लाने का झूठा बहाना बनाया तथा पिपरा कल्याण होते हुए सोनवल जाने वाले चकरोड पर मृतका को बैठा दिया।और उसे वही रुकने को कहा।इस बीच युवक ने अपने घर पर आकर अपना मोबाईल फोन रख दिया ताकि लोकशन के बारे में पता न चल सके। इसके बाद अभियुक्त सीधे युवती के पास पहुंच गया। अभियुक्त ने अपनी प्रेमिका को समझाने की बहुत कोशिश की परंतु वह नहीं मानी, जिसके बाद अभियुक्त ने अपनी पैंट की बेल्ट निकाली और गला दबाकर उक्त युवती की हत्या कर डाली।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश