संवाददाता गोवर्धन गुप्ता साफसंदेश क्राइम रिपोर्टर महाराजगंज
सोहगीबरवा-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद के सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग महाराजगंज में नए ईट भट्ठा निर्माण में जहां सरकार में प्रभावशाली पकड़ रखने वालों को नियम कानून से कोई लेना देना नहीं है पकड़ और पहुंच के दम पर नियम विरुद्ध भट्ठा निर्माण कार्य किया जा रहा है और भट्टे का संचालन शुरू कर दिया गया है बताते चलें हैं कि सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग महाराजगंज में नया ईट भट्ठा निर्माण के लिए भट्ठा नियमावली में कई नियम बनाए गए हैं जिसमें जिला पंचायत से रजिस्ट्रेशन के वन एवं पर्यावरण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र को नितांत आवश्यक किया गया है तो वही भट्ठा स्थापित करने के लिए एक शर्त यह भी है कि वन भूमि से 5 किलोमीटर के अंदर कोई भी नया ईट भट्ठा निर्माण पर प्रतिबंध है लेकिन जनपद महाराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र में स्थित है ग्राम पंचायत जमुई कला में निर्मित ईट भट्ठा सोहगी बरवा वन्य जीव प्रभाग महाराजगंज के माधव आलिया रेंज के वन भूमि गो सदन से 3.372 किलोमीटर तो वहीं निचलौल रेंज के निकटतम वन भूमि से 4.852 किलोमीटर पर निर्मित हो रहा है तो वही भट्ठा नियमावली में प्रावधान अभी है कि आबादी से 1 किलोमीटर की परिधि में कोई भी ईंट भट्ठा का निर्माण नहीं किया जा सकता है उक्त ईट भट्ठा के निर्माण में उक्त प्रावधान का खुला उल्लंघन हो रहा है ऐसे में जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश