Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

स्वच्छता अभियान के तहत हियुवा महामंत्री काशीनाथ सिंह द्वारा परिवार के लोगो में बांटा गया डस्टबिन

Spread the love

औरंगजेब शेख सह ब्यूरो प्रमुख महाराजगंज

महाराजगंज।जनपद महाराजगंज नगर पंचायत परतावल के अंर्तगत धरतनता टोला में स्वच्छता अभियान के तहत दो दो बाल्टी प्रति परिवार को वितरण किया गया।जिससे की कचरा और कूड़ा करकट इधर उधर न फेंककर एक बाल्टी में सुखा और एक बाल्टी में गिला कचरा रखेंगे।नगर पंचायत के सफाई कर्मी जब भी ग्रामसभा में आयेंगे। उस समय उस समय सभी लोग कूड़े कचरे को रिक्शे में डाल देंगे।काशीनाथ ने बताया कि यदि हम लोगो को अपने टोला को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखना है तो कूड़े कचरे को घर से बाहर डस्टबिन में रखकर रिक्शे में रख देंगे।जिससे मच्छरों के प्रकोप से भी बचा जा सके।और हर तरफ स्वच्छता ही स्वच्छता दिखाई दे।और भारत सरकार योगी और मोदी के सपनो को साकार करने में सफलता मिल सके।इस डस्टबिन वितरण में काशीनाथ सिंह पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं जिला संगठन महामंत्री, राजन वर्मा, देवेंद्र शर्मा,रमेश मोदनवाल,ओसियार यादव,कमलेश त्रिपाठी,सहित दर्जनों पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon