संवाददाता गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज।गोरखपुर को जाने वाली पक्की सड़क मार्ग स्थित परतावल चौराहे पर खड़ी एक मैजिक में अचानक आग लगने से जलकर भस्म हो गई।मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर मार्ग पर तथा परतावल चौराहे पर खड़ी मैजिक गाड़ी में अचानक आग लग गई । देखते – देखते मैजिक आग की लपटों में शुमार हो गया और मैजिक गाड़ी धूं – धूंकर जलने लगी। इस घटना को देखते हुए चारो तरफ हड़कंप मच गया और सड़क पर लंबा जाम लग गया । कुछ ही देर में मैजिक पूरी तरह जल गई ।सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची ही थी मैजिक को बचा पाती तब तक सब कुछ जलकर भस्म हो चुका था।संयोग बहुत अच्छा रहा कि घटना के समय मैजिक खाली थी।हताहत की कोई खबर नहीं।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश