Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

स्कूल की जमीन पर सिन्दुरिया थाना भवन जाने की प्रबल संभावाना डीएम से की शिकायत

Spread the love

रिपोर्टर गोवर्धन गुप्ता साफसंदेश क्राइम रिपोर्टर महराजगंज

सिन्दुरिया-महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के सिन्दुरिया थाना स्थित प्राथमिक विद्यालय सिन्दुरिया के प्रबंध समिति ने जिलाधिकारी महराजगंज को एक ज्ञापन सौंप विद्यालय की जमीन पर थाना भवन निर्माण की आशंका को ध्यान में रखते हुए बचाने की मांग की है। प्रबंध समित ने प्रस्तावित जमीन पर थाना नही बनाने का आग्रह किया है । स्कूल समिति के सदस्यों का कहना है कि जिस स्थान पर थाना बनाने के लिए डीएम और एसपी ने चिन्हित किया है वह स्थान प्राथमिक विद्यालय के नाम से दस्तावेज में अंकित है । उनका कहना है कि यदि विद्यालय के जमीन पर थाना का निर्माण होता है तो बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी । विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम सुचित यादव सचिव सुषमा निसाद और सदस्य राजेश , उर्मिला , सावित्री , दीनानाथ ने डीएम को दिए को दिए पत्र में बताया है कि थाना भवन बनाने की प्रस्तावित भूमि प्राथमिक विद्यालय के नाम दर्ज है । विद्यालय भवन का निर्माण भी हुआ है । थाना भवन बनने से विद्यालय का शैक्षणिक परिवेश प्रभावित होगा तथा बच्चों के खेलने कूदने की जगह कम पड़ जायेगी | ग्राम सभा में थाना भवन बनाने के लिये पर्याप्त भूमि उपलब्ध है । थाना भवन को विद्यालय परिसर से दूर अन्यत्र बनवाने का आग्रह समिति के सदस्यों ने की है ।
1967 में स्थापित हुआ था प्राथमिक विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सिन्दुरिया प्रथम क्षेत्र मिठौरा वर्ष 1967 में स्थापना हुआ है । उस समय जिला परिषद गोरखपुर से परिषदीय विद्यालय संचालित होते थे , इसलिये उक्त जमीन 64 डिसमिल जिला परिषद गोरखपुर के नाम दर्ज है , जिसे कुछ आस – पास स्थित सम्मानित व्यक्तियों द्वारा विद्यालय को 66 डिसमिल जमीन और दान दे दिया गया जो प्राथमिक विद्यालय के नाम दर्ज है । सिन्दुरिया में थाना भवन का निर्माण प्रस्तावित है । पिछले हफ्ते डीएम व एसपी भ्रमण किये तथा का लेखपाल को थाना के नाम से प्रस्ताव बनाने का मौखिक निर्देश दिये।

[horizontal_news]
Right Menu Icon