रिपोर्ट-अम्बरीष शर्मा
श्यामदेउरवा,महराजगंज।जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा नटवा में बीती 24 मार्च हो हुए झगड़े में आरोपियों के मदद करने के आरोप में श्यामदेउरवा थाने पर तैनात सिपाही प्रमोद यादव को पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के अनुसार श्यामदेउरवा थाने के नटवा जंगल निवासी रोशन गुप्ता का गांव के विजय यादव से चुनावी रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई थी और बाद मेंमार पीट हो गया था उन्होंने बताया कि श्यामदेउरवा थाने से तहरीर दे कर घर जा रहे थे बरहडा ग्राम के बाहर 15 गाड़ियों से 30 के करीब लोग आए और गाड़ी से जा रहे लोगों पर हमला कर दिया जिस में मनोज गुप्ता , रोशन गुप्ता , उपेन्द्र सिंह , पवन गुप्ता बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटहट भेजा गया इस मामले में पुलिस ने 4 नामजद विजय यादव , धीरज यादव , शिवम यादव , राहुल यादव , समेत 30 अज्ञात पर धारा संख्या 147,323,427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों के तलाश में जुट गई थी श्यामदेउरवा थाने में तैनात नटवा बिट के सिपाही पर आरोप है कि वह आरोपियों की मदद करते थे जब आरोपियों को पड़कने पुलिस टीम जाती थी उस से पहले सिपाही प्रमोद यादव आरोपियों से बता देते थे कि पुलिस जा रही है इसी आरोप में शनिवार शाम पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने आरोपियों का मददगार थाने पर तैनात सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।और अग्रीम कार्रवाई भी कर सकती है।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश