Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द (कम्पोजिट) में आज डाक्टर प्रभुनाथ गुप्त की अध्यक्षता मे ‘बाल संसद’ का गठन किया गया

Spread the love

संवाददाता-श्याम सुंदर पासवान

लक्ष्मीपुर,महराजगंज।जनपद के अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा खुर्द (कम्पोजिट) में आज दिनांक- 02-04-2022 दिन शनिवार को बाल संसद‘ का गठन किया गया। चुने गये सभी सांसदों ने अपने नेता का चयन किया जिसमें कु० काजल चौरसिया को प्रधानमंत्री, राजकुमार और वैभव को उप प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया। सफाई व्यवस्था के क्रम में कु० प्रियंका और इंद्रजीत को, अनुशासन व्यवस्था अमित चौधरी और राजकुमार, भोजन व्यवस्था अरविन्द कुमार और महिमा को दिया गया।
प्र० प्र०अ० डॉ० प्रभुनाथ गुप्त ने मन्त्रिमण्डल को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलवाया और अपने संबोधन में कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को अपने नये दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना है। सुबह प्रार्थना सभा से लेकर छुट्टी होने तक किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। सभी सांसदों और मंत्रीमण्डल को ‘ विद्यालय चलो अभियान ‘ से लेकर ‘ संचारी रोगों ‘ के रोकथाम के लिए विद्यालय से लेकर गावँ-गाँव तक …..जन-जन तक पहुँचना होगा और प्रयास करना होगा। ‘ मेरा विद्यालय, मेरा स्वाभिमान ‘ की दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ कार्य करना होगा।
इस दौरान राजीव गांधी शिक्षा महाविद्यालय के बी.एड विभाग के विभागाध्यक्ष बाल बिहारी मिश्र सर, अतिथि प्रवक्ता बबलू गौतम, शमीम अहमद सर व दिनेश निगम सर तथा बी.एड द्वितीय वर्ष का इन्टर्नशिप करे रहे छात्राध्यापक /छात्राध्यापिकाओं में जय सिंह, मोहम्मद अरशद,गंगा सागर, अरुन यादव,मैकूलाल यादव,हकीम खान, अभिषेक त्रिपाठी, मनीष कुमार, नम्रता श्रीवास्तवा, शिवांगी मद्धेशिया, आँचल शुक्ला, आकांक्षा कुमारी, माया गौतम, श्वेता यादव, शिवांगी श्रीवास्तवा,सौम्या श्रीवास्तवा
विद्यालय से श्री राजकुमार , हरिराम, सूरज , सैयद हुसैन , अश्विनी , श्रीमती नीलिमा और बहुत से लोग उपस्थित थे।

[horizontal_news]
Right Menu Icon