संवाददाता-श्याम सुंदर पासवान
महराजगंज।उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार झा द्वारा जनपद के विभिन्न एफपीओ से आज कलेक्ट्रेट सभागार में संवाद किया।मिली जानकारी के अनुसार
बैठक में जिलाधिकारी महराजगंज द्वारा विभिन्न एफपीओ द्वारा किए जा रहे व्यवसायों की जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि एक तरह का व्यवसाय करने वाले एफपीओ अपना एक समूह बना लें और संयुक्त रूप से समस्याओं व आवश्यकताओं को चिन्हित कर प्रशासन को अवगत कराएं। इस प्रकार हम व्यवस्थित ढंग से एफपीओ की समस्याओं को अन्य हितधारकों के सहयोग से हल कर सकेंगे।उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि एफपीओ के लिए योजना निर्माण में उनके द्वारा किये जा रहे व्यवसायों को ध्यान में रखें और योजना का फॉलो अप जरूर करें, ताकि योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।
उन्होंने संबंधित विभागों को एफपीओ को सभी जरूरी सहायता देने का निर्देश दिया।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश