Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

ज्वैलरी की दुकान से हुई लूट के मामले को पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने किया पर्दाफाश

Spread the love

संवाददाता-श्याम सुंदर पासवान

श्यामदेउरवा,परतावल-महराजगंज।जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक ज्वेलरी की दुकान से सोने के आभूषण लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई भारी संख्या में सोने की ज्वेलरी बरामद की है ।जिसका खुलासा पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने किया।मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी जनपद सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं । वहीं पर पुलिस अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। पकड़े गए दोनों आरोपी बीते दिन 23/03/2022 को श्यामदेउरवा क्षेत्र के आइडियल ज्वेलर्स की दुकान में घुसे थे और सोने की चेन खरीदने की बात की थी । चेन देखने के दौरान दुकानदार के हाथ से उक्त आरोपी सोने की चेन से भरा एक बैग झपट कर बाइक से लेकर फरार हो थे । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी एवं सर्विलांस के माध्यम से अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी थी । एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि आइडियल ज्वैलर्स की दूकान से सोने की चैन खरीदने की बात कर अपने साथी के साथ लूट कर भागने वाले अभियुक्तो में ज्ञानचन्द ग्राम व थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर, महेश कुमार नगरपालिका सिद्धार्थनगर मोहल्ला बुद्धनगर का रहने वाला है । जिसे गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 सं 0 48/22 धारा 379,411 भादवि में पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

[horizontal_news]
Right Menu Icon