संवाददाता-श्यामसुंदर पासवान
महराजगंज।बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहरा स्टेशन के निकट महालक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान पर बीते रविवार की दोपहर को लूट की नियत के ईरादे से आये हुऐ l लुटेरे को स्थानीय लोगो के साहस से परिचय देते हुए लुटेरो को धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया l पुलिस सीसी कैमरे के फूटेज का जांच-पड़ताल जारी कर दी थी l तीनो लुटेरो मे एक जहा स्थानीय का है l वही दो गैर जनपद से ताल्लुक रखते हैं l जिनके पुलिस के थानों के क्षेत्रों मे वारदातों का अंजाम दे चुके हैं l फिलहाल पुलिस अभी तक सीसी फोटोस और अभियुक्तों का जांच पड़ताल कर इन से जुड़े अन्य लोगों की खोज बीन भी कर दी है l सीसी फोटोस साफ दिखाई दे रहा था l कि लुटेरे असलहा के बल पर लूट को अंजाम देने के लिए प्रयास किया लेकिन पुलिस को अभी तक असलहा का पता नहीं चला है,l इसके लिए बृजमनगंज थाने की पुलिस प्रयास मैं लगी हुई है l पुलिस ने लुटेरों के साथ साथ दो बाइक भी मौके पर पकड़ कर मौके से बरामद किया है l फिलहाल पुलिस जांच की तह तक पहुंच चुकी है l और लुटेरों विधिक कार्रवाई कर मेडिकल जांच करा कर न्यायालय भेजने की तैयारी कर रही है ,
l वहीं पुलिस स्थानीय लोगों के साहस और दिलेरी के लिए उनको सम्मान देने का फैसला किया है! फिलहाल इस घटना मैं पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोगों के साहस की चर्चा पूरे जनपद में बनी हुई है l
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश