संवाददाता-श्याम सुंदर पासवान
कोल्हुई,महराजगंज।जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मैनहवा में लगभग दो एकड़ में फैली किसानों के गेंहू के फसल मे आग लगने से चंद घंटों में जलकर बर्बाद हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिगरेट पीकर खेत में फेक दिया। जिस की वजह से धीरे-धीरे पूरे खेत में आग फैल गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।गेहूँ के फसल को जलता देख ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए आनन फानन में खेत पहुंच गए।और आग बुझानी शुरू कर दी।
वहीं पर ग्राम प्रधान रमेश सिंह व ग्रामीणों ने मिलकर खेतो में लगे पम्पिंग सेट चालू कर किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया।बताया जा रहा है कि अगर आग पर काबू ना पाया जाता तो पूरा सिवान आग लगने से जलकर खाक हो गया होता। बाबूराम सिंह, अपरबल सिंह, विजय प्रताप, इंद्रजीत सिंह, गोपाल, श्रीराम गुप्ता आदि लोगों का मिलाकर लगभग दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी।किसानों की एक वर्ष की कमाई चंद लमहों में बैर्बाद हो गई।वहीं पर किसानों ने अपनी नम आंखों से अपनी बैर्बादी देख सहम उठे।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश