Saaf Sandesh News

Hindi News, हिन्दी न्यूज़, Latest News In Hindi, Breaking News,Saaf Sandesh,Saaf Sanesh News, Headlines Today (हिंदी समाचार)

आग की चपेट में आने से दो एकड़ गेहूं का फसल हुआ जलकर खाक

Spread the love

संवाददाता-श्याम सुंदर पासवान

कोल्हुई,महराजगंज।जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा  मैनहवा में लगभग दो एकड़ में फैली किसानों के गेंहू के फसल मे आग लगने से चंद घंटों में जलकर  बर्बाद हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिगरेट पीकर खेत में फेक दिया। जिस की वजह से धीरे-धीरे पूरे खेत में आग फैल गई और देखते ही देखते आग ने  विकराल रूप धारण कर लिया।गेहूँ के फसल को जलता देख ग्रामीणों ने  आग बुझाने के लिए आनन फानन में खेत पहुंच गए।और आग बुझानी शुरू कर दी।
वहीं पर ग्राम प्रधान रमेश सिंह व ग्रामीणों ने मिलकर खेतो में लगे पम्पिंग सेट चालू कर किसी तरह आग पर काबू तो पा लिया।बताया  जा रहा है कि अगर आग पर काबू ना पाया जाता तो पूरा सिवान आग लगने से जलकर खाक हो गया होता। बाबूराम सिंह, अपरबल सिंह, विजय प्रताप, इंद्रजीत सिंह, गोपाल, श्रीराम गुप्ता आदि लोगों का मिलाकर लगभग दो एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी।किसानों की एक वर्ष की कमाई चंद लमहों में बैर्बाद हो गई।वहीं पर किसानों ने अपनी नम आंखों से अपनी बैर्बादी देख सहम उठे।
 

[horizontal_news]
Right Menu Icon