रिपोर्ट-सुरेन्द्र कुमार
बृजमनगंज,महराजगंज।जनपद के बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत बृजमनगंज में स्थित स्टेशन मार्ग पर पूर्व विधानसभा प्रत्यासी एवं युवा नेता शशिभूषण अग्रहरी के नेतृत्व में एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश क्रांतिकारीअमर बीर सपूत भगत सिंह राजगुरु एवं सुखदेव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव के चरित्रों पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन में घटित कई घटनाओं का विवरण पेश किया जिससे श्रोता रोमांचित हो उठे। बंदूक का पेड़ उगाने वाला छोटा सा बालक एक दिन देश का महान योद्धा बनेगा यह कोई नहीं जानता था भारत की धरती ने शहीद भगत सिंह जैसे वीर एवं निडर देशभक्तों को जन्म दिया।इस कार्यक्रम के दौरान सुरेश झा,सिद्धार्थ गौतम,सोनू सिंह,राणा प्रताप सिंह,शिव श्रीवास्तव,महेश जायसवाल, जवाहर लाल चौरसिया, जगदम्बा जायसवाल,रवि वर्मा,नारद चौधरी,आफताब आलम,सौरभ जैसवाल,गौरव जैसवाल,मुनीर आलम , शिक्षक ओमप्रकाश चौधरी,गुड्डू पाण्डेय समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे और सभी लोगो ने अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव जी को स्रदांजलि अर्पित करते हुए पुस्प अर्जित कर कंडेल जलाकर उनका नमन किया। उपस्थित लोगो ने कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित दिखे और पूरे कार्यक्रम में भारत माता की जय और अमर शहीद अमर रहे की गूज पूरे नगर में गगनचंबी नारों के माध्यम से गुजता रहा। मानो पूरी शाम शहीदों की याद में दीपो का उत्सव के रूप में दीपावली मना रही हो। सभी ने इस तरह के देशभक्ति भावना के कार्यक्रम की सराहना किया।
More Stories
महराजगंज में भीषण अग्निकांड: जूते-चप्पलों की दुकान में लगी आग, लगभग डेढ़ करोड़ का नुकसान !
निचलौल में स्थित ज्ञान भारती स्कूल में बच्चों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण विभिन्न उपकरणों की दी जानकारी
निचलौल पुलिस ने आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में संभ्रांत व्यक्तियों संग किया बैठक दिया सख्त निर्देश