कुशीनगर । नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया खास टोला में ननीहाल में आया मासूम की घर के सामने नाली में डूबने से मौत हो गई।बिहार निवासी दिनेश गौंड की ससुराल नौरंगिया फिरंगी गौंड के घर है।लगभग एक माह पूर्व से उनकी पत्नी अपने डेढ़ वर्ष की बच्ची माही को लेकर मायके आई थी। रविवार को वह घर में खाना बना रही थी।घर में मौजूद बच्ची खेलते खेलते घर के सामने पानी से भरे नाली में गिर गई।घर के लोगों को मासूम नहीं दिखी तो वह ढुढने लगे नाली नजर पड़ने पर उसे निकाल इलाज के लिए चौराहे पर ले गये जहा से जिला अस्पताल भेज दिया गया वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिजन गमजदा है।बिहार से पहुंचे परिजन बच्ची का शव बिहार लेते गए।
नाले में डूबने से मासूम बच्चे की मौत



More Stories
द्वाबा महोत्सव अब 14 से 18 नवंबर तक — पदयात्रा कार्यक्रम के कारण बदली गई तिथि
डीएम , एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नानार्थ हेतु बिड़हरघाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा
विधानसभा धनघटा की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा द्वाबा महोत्सव : नीलमणि